आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस विभाग में सोमवार को तीन आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। जिसके तहत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पुलिस भर्ती बोर्ड के एडीजी बनाए गए हैं। वहीं मोहित अग्रवाल को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, जबकि नीलाब्जा चौधरी को आइजी एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं मुथा अशोक जैन को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय, लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस, लखनऊ भेजा गया है।
इससे पहले सरकार ने आठ जिला मजिस्ट्रेटों सहित 19 आइएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया था। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, अलीगढ़ में डीएम के रूप में अपनी पिछली पोस्टिंग से स्थानांतरित होकर, गाजियाबाद में डीएम की भूमिका में आए थे। 2016 बैच के प्रमोटी आइएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (द्वितीय), जो पहले गाजियाबाद के डीएम के रूप में कार्यरत थे, अब कानपुर नगर के डीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।