आरयू वेब टीम। शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में आज तिहाड़ जेल भेजा दिया है। केजरीवाल को भरे अदालत कक्ष में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग’ नहीं किया।
आचरण असहयोगात्मक, दे रहें गोलमोल जवाब
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि है केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा और वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। भविष्य में हमें हिरासत की आवश्यकता पड़ सकती है। केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए हैं। इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- नहीं मिली केजरीवाल काे राहत, कोर्ट ने बढ़ाई चार दिन की ED रिमांड
दरअसल संघीय जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अगले दिन, विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद, अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को चार दिन बढ़ाकर एक अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था। वहीं कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने जेल में कुछ जरूरी दवाएं और तीन किताब उपलब्ध कराने की मांग की है।
तिहाड़ में पढ़ना चाहते हैं केजरीवाल तीन किताबें
जिन तीन किताबें की मांग की गई है उनके नाम इसके प्रकार हैं रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड (पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित)। अरविंद केजरीवाल ने बीमारी के मद्देनजर जेल के अंदर स्पेशल डाइट की मांग भी की है। वहीं कोर्ट ने जेल भेजने से पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी।