आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है। इस बीच लखनऊ समेत देशभर में कई जगहों पर लगी भाजपा की होर्डिंग और बैनर लगे है, जिसे लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी की शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर ने भाजपा द्वारा पूरे देश में लगाए गए बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग के संबंध में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं, लेकिन ये कोई नहीं जानता कि इनमें कितने होर्डिंग सक्षम प्राधिकारी के अनुमति से लगाए गए हैं और कितने गैर कानूनी ढंग से। इसलिए उन्होंने सभी प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने प्रदेश में भाजपा से जुड़े समस्त बैनर और होर्डिंग के संबंध में स्थिति ज्ञात करने की मांग की है।
वहीं अमिताभ ठाकुर ने कानूनी ढंग से लगाए गए होर्डिंग का खर्चा चुनाव के खर्चे में नियमानुसार जोड़े जाने और गैरकानूनी होर्डिंग के संबंध में एफआइआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर की मांग, आरओ-एआरओ, सिपाही भर्ती परीक्षा में हो मंत्री की भूमिका की जांच