आरयू वेब टीम। चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से इतर दिखने के कारण शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। मोदी सरकार के जाने की आहट से ही निवेशकों को कारोबार के पहले 20 मिनट में 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मंगलवार चार जून को कारोबार के पहले 20 मिनट में ही भारतीय शेयर मार्केट में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों को काफी नुकसान हुआ और उनकी संपत्ति में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की कमी आई।
मंगलवार को सुबह 9:35 बजे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमसीएपी) पिछले सेशन के बंद होने के समय लगभग 426 लाख करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 406 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया। शुरुआती रुझानों से पता चला कि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमानों से अलग हैं, जिसके बाद भारतीय शेयर मार्केट में कुल मिलाकर भारी बिकवाली देखी गई।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग चार प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में पांच प्रतिशत तक की गिरावट आई। जानकारों के मुताबिक, भारतीय शेयर मार्केट ने पहले ही एनडीए के लिए महत्वपूर्ण बहुमत का अनुमान लगा लिया था।
शेयर मार्केट यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बता राहुल ने कहा, जीतेंगे 295 सीटें
जैसा कि एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था, हालांकि शुरुआती रुझानों से पता चला है कि नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकते हैं, जिससे निवेशक घबरा गए हैं। पिछले सत्र में, सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने एनडीए के ठोस बहुमत की उम्मीद में जोरदार बढ़त दर्ज की थी।