आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मीरजापुर में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि पहले योजनाओं को ठीक से लागू नहीं किया जाता था, उन्होंने दावा किया कि कुछ योजनाओं का लाभ किसे मिलेगा, इसमें भेदभाव था। विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे। प्रशासन सैल्यूट करने को मजबूर था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं, समाज को लड़ाते हैं। ये वही लोग हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं।
योगी ने कहा कि मौजूदा सरकार में सब कुछ बदल गया है और सभी योजनाओं से गरीबों, किसानों और महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों को ताजा पानी मिलेगा, बल्कि जल जनित बीमारियों को खत्म करने के लिए भी योजनाओं के नये मानक स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- एक देश, एक चुनाव राजनीतिक स्थिरता व विकास के लिए साबित होगा मील का पत्थर: CM योगी
वहीं आगे कहा कि मीरजापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी का पावन धाम आज भव्य और दिव्य रूप ले चुका है। साथ ही कहा कि मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है। मां विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं।