आरयू संवाददाता, लखनऊ। यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे करने लेकिन सच्चाई यह भी है कि सूबे की राजधानी में ही युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं आम होतीं जा रहीं हैं। इसी क्रम में स्कूटी से जा रही युवती का पीछा कर बाइकसवार शोहदे द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आयी बिजनौर पुलिस ने मंगलवार देर शाम बाइकसवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती गोमतीनगर स्थित अपने ऑफिस का काम निपटाने के बाद रविवार रात शहीद पथ होते हुए स्कूटी से घर लौट रही थीं। उसी दौरान लूलू मॉल के सामने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल (यूपी 32 जीडी 4080) पर सवार हेलमेट पहने युवक युवती की स्कूटी का पीछा करना शुरू कर देता है। खतरा भांपते हुए युवती स्कूटी की स्पीड बढ़ाती है, लेकिन इसके बाद भी युवक उसकी कमर पर हाथ लगाते हुए छेड़खानी करने लगा। इस दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य बाइकसवार ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाने के साथ ही शोहदे का पकड़ना चाहा तो वह मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया।
दो दिन में लगा तीन थानों का चक्कर
बीच सड़क हुई घटना से भयभीत युवती ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाने के साथ ही 1090 पर भी इसकी शिकायत की। जहां उसे थाने जाने की सलाह मिली। जिसके बाद काफी रात होने के चलते युवती परिजनों के साथ सोमवार को पीजीआइ कोतवाली पहुंची, लेकिन पीजीआइ पुलिस ने भी उसके क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कहते हुए टाल दिया। फिर युवती ने गुहार लगाने के लिए आशियाना और बिजनौर पुलिस से संपर्क किया, लेकिन यहां भी त्वरित सुनवाई नहीं हो सकी।
वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज
दो दिन में पुलिस कार्यप्रणाली सुधरती देख आज युवती से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने आज शाम करीब सात बजे युवती की तहरीर पर वीडियो से मिले बाइक नंबर के आधार पर शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की है।