पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्‍नी अफ्शा का गोमतनगर में कुर्क किया फ्लैट

अफ्शा अंसारी का फ्लैट
फ्लैट कुर्क करती पुलिस की टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्तार अंसारी की पत्‍नीअफ्शा अंसारी का आज गोमतीनगर स्थित फ्लैट कुर्क किया गया है। ये कार्रवाई गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। गाजीपुर पुलिस ने ढोल नगाड़े से मुनादी कर लक्जरी फ्लैट की कुर्क की है। अफ्शा अंसारी पर कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम घोषित है। कोर्ट की ओर से अफ्शा के नाम पर गैंगस्टर में एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है।

लखनऊ में आफशां अंसारी के जिस फ्लैट को कुर्क किया गया है, वो गोमती नगर के विभूति खण्ड चेल्सिया टावर में स्थित है। इस फ्लैट की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी जा रही। दरअसल, गाजीपुर शहर कोतवाली 2020 में अफ्शा अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

बीते दिनों 11 नवंबर 2024 को गाजीपुर जिलाधिकारी ने लखनऊ के विभूति खंड स्थित चेल्सिया अपार्टमेंट में 1402 नंबर फ्लैट को कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके चलते मंगलवार को गाजीपुर पुलिस ने विभूति खंड पुलिस और नायब तहसीलदार के साथ अपार्टमेंट पहुंचकर फ्लैट को कुर्क किया।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत पर उठे सवाल, विपक्ष ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

मालूम हो कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद की रहने वाली अफ्शा अंसारी की अब तक दस करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। गाजीपुर सदर कोतवाली में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और साले अनवर शहजाद और सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इन पर आपराधिक कृत्यों व समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल होने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें- जबरन जमीन का बैनाम कराने के मामले में विधायक अब्बास अंसारी समेत तीन को मिली हाई कोर्ट से जमानत