ब्रजेश पाठक का अफसरों को निर्देश, “महाकुंभ की तैयारी रखें दुरुस्त, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देना हम सबकी जिम्मेदारी”

महाकुंभ की तैयारी
अफसरों के साथ बैठक करते ब्रजेश पाठक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान अपनी तैयारी दुरुस्त रखे। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को भी कहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि ”महाकुंभ- 2025 में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने महाकुंभ के लोगो का किया अनावरण, तैयारियों का लिया जायजा

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश देते हुए कहा कि हमें अपनी तैयारियां दुरुस्त रखनी होंगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।’

साथ ही बताया कि इस साल मेले का क्षेत्रफल भी बढ़ा है तथा प्रयागराज में सरकारी और निजी स्तर पर करीब छह हजार चिकित्सा बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जिनमें से 360 बिस्तर मेला स्थल पर उपलब्ध होंगे, जबकि अरैल और झूंसी में 25-25 बिस्तर के दो अस्पताल समेत अन्य अस्पताल स्थापित किए गए हैं।

सरकारी अस्पतालों में 3000 बिस्तर

उन्होंने बताया कि मेला स्थल के अलावा सरकारी अस्पतालों में 3000 बिस्तर की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी इतने ही बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बताया कि अस्पतालों में इलाज के अलावा ‘टेली’ आइसीयू के जरिए भी मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। मेला स्थल पर 125 एंबुलेंस और सात रिवर एंबुलेंस तैनात की गई हैं और इनकी 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार महाकुंभ में अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है जो हर समय मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। “मेला परिसर के सभी सेक्टरों में मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे। अस्पतालों में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। महाकुंभ में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत तीन लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें- CM योगी ने महाकुंभ के लोगो का किया अनावरण, तैयारियों का लिया जायजा