राहुल गांधी ने केरल कांग्रेस के नेताओं में भरा जोश, बताया वे आगे उद्देश्य के लिए एकजुट

टीम केरल
राहुल गांधी ने पोस्‍ट की टीम केरल की फोटो।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की हालिया टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद राहुल गांधी ने केरल के नेताओं में जोश भरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल कांग्रेस के नेता एक हैं। वे आगे के उद्देश्य को लेकर एकजुट हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि वे एक साथ खड़े हैं। आगे के उद्देश्य की रोशनी के लिए एकजुट हैं। साथ ही अपनी पोस्ट में हैशटैग टीम केरल भी लिखा।

दरअसल कांग्रेस के इंदिरा भवन मुख्यालय में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में अनुशासन, एकता और राज्य संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई थी। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को राजनीतिक रणनीति को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। साथ ही पार्टी लाइन से हटकर कुछ भी नहीं करना या कहना चाहिए।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासन, एकता और पार्टी की केरल इकाई को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों को भरने पर जोर दिया था। बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी, केरल कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन, केरल विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता वीडी सतीसन, तिरुवनंतपुरम सांसद थरूर और केरल की एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी समेत अन्य मौजूद थे।

केरल के लोगों के अपमान पर करेंगे कार्रवाई: दीपा

एआइसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी ने कहा कि हमें अपने हाईकमान से स्पष्ट संकेत मिला है कि कांग्रेस भावनात्मक और राजनीतिक रूप से केरल के लोगों से बहुत जुड़ी हुई है। लोग बदलाव चाहते हैं, इसलिए हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे केरल के लोगों का अपमान हो। यह स्पष्ट संकेत है और यदि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से कुछ कहता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमें केरल के लोगों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, अडानी का मुद्दा व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला

मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार सांसद रह चुके थरूर ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार और केरल में स्टार्ट-अप बूम की तारीफ की। केरल में फिलहाल सीपीएम के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का शासन है, जो राज्य में थरूर की कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। इस टिप्पणी पर विवाद होने के बाद थरूर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सीपीएम सरकार की तारीफ नहीं की, बल्कि स्टार्ट-अप क्षेत्र में राज्य की प्रगति को उजागर किया। इससे पहले कि यह विवाद शांत हो पाता, थरूर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ अपनी एक सेल्फी साझा करने के बाद फिर से खबरों में आ गए।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, ‘ड्रोन की क्रांति को समझने में असफल रहे प्रधानमंत्री’