अस्पताल में मीट कारोबारियों का हाल जानने के बाद बोले संजय सिंह, यूपी में नहीं चलने देंगे पुलिस की गुंडागर्दी

संजय सिंह
अस्पताल में भर्ती मीट व्यापारी का हाल जानते संजय सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे। जहां संजय सिंह ने अलीगढ़ जेएन मेडिकल में भर्ती मीट व्यापारी अकील, अरबाज, कदीम से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें पार्टी की तरफ से हर संभव मदद देने का वादा किया। साथ ही कहा कि यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलने देगें।

मुलाकात के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। पीड़ितों ने बताया कि जब उनको पीटा जा रहा था तब उनके सामने से पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी वहां से निकल रही थी तो उन्होंने भी उनको बचाने का प्रयास नहीं किया, यह एक तरीके से सुनियोजित हत्या का प्रयास किया गया था। भीड़ से बचने के लिए पुलिस की गाड़ी में बैठे तो पुलिस द्वारा उनको उतार दिया गया जो कि पूरी घटना पर संदेह उत्पन्न करती है। जब मीट व्यापारी वैध रसीद के साथ मांस ले जा रहे थे तो क्यों उनको रोका गया, क्यों उनके साथ मारपीट की गई? जो भी व्यक्ति इसमें शामिल है उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह का दावा, आतंकी हमले से ध्यान भटकाने व बिहार चुनाव के लिए जुमला है जाति जनगणना

आप के यूपी प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 14 हत्याएं हो रही हैं। यह योगी जी की कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। ये योगी जी का मॉडल हो सकता है, लेकिन एक सभ्य समाज का नहीं। संजय सिंह ने योगी सरकार के इस मॉडल को गुंडागर्दी का मॉडल बताते हुए इस मुद्दे को आगामी संसद सत्र में भी उठाने की बात कही।

इस दौरान संजय सिंह ने पदाधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही 21 तारीख को आए आंधी-तूफान से दीवार गिर जाने के कारण मनीष शर्मा की हुई मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए आप के पूर्व पदाधिकारी के घर पहुंच। राज्यसभा सांसद ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें- AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड, संजय सिंह ने कहा, भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू