आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद पर हुए हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने उन पर हमला कराया है। दौरे से पहले मैंने पुलिस और अपने समर्थकों को सूचना दी थी, ऐसे में पुलिस और समर्थक दोनों मौके पर मौजूद थे। अगर वे वहां नहीं होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
लखनऊ स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संरक्षित गुंडे, माफिया और बदमाश अब प्रदेश के विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। इसमें भाजपा के नेता भी शामिल हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आगे कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक भी मारपीट के शिकार हुए हैं। मारपीट के शिकार हुए विधायक पिछड़ा और एससी-एसटी समाज के थे। मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है। भाजपा सरकार के मंत्री-विधायक इस योगी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने किया हमला, हमलावर की हुई जमकर धुनाई, Video वायरल
मालूम हो कि छह अगस्त को रायबरेली के सारस मोटल चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत हो रहा था, तभी दो युवकों ने रोहित द्विवेदी और शिवम यादव ने उन पर हमला कर दिया। एक युवक ने माला पहनाने के बहाने मौर्य को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इससे नाराज मौर्य के समर्थकों ने दोनों हमलावरों को पकड़कर पीटा। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया और मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। हमलावरों ने दावा किया कि मौर्य की सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों के कारण उन पर हमला किया गया।