आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को धम्म की दीक्षा देने वाले भिक्षु भदंत गलगेदर प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव लालकुंआ स्थित बुद्ध विहार पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा कि भदंत गलगेदर ने जीवन भर मानवीय मूल्यों को मजबूत किया और धर्म के मूल दर्शन को जनकल्याण की भावना से जोड़ा।
यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भले ही उनका जन्म श्रीलंका में हुआ, लेकिन उन्होंने अपने ज्ञान व अर्जित प्रज्ञा से भारतीय मनीषा में नए आयाम जोड़े। साथ ही बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के माध्यम से मानवता का विस्तार किया। वर्तमान युग में गलगेदर ने सिलोन से भारत आकर महान अशोक के पुत्र राजा महेन्द्र के कार्यों को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा, पूरा जीवन समानता व बुद्ध का संदेश देने लगा दिया।
यह भी पढ़ें- बाबा साहब को दीक्षा देने वाले भिक्षु भदंत को श्रद्धांजलि देने पहुंची मायावती
संविधान निर्माता को याद करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बाबा साहब को 13 अक्टूबर, 1956 को नागपुर में दीक्षा देने वाले भदंत सादगी की भी बेमिसाल मूर्त थे। इस दौरान शिवपाल यादव के साथ समाजवादी चिन्तक व चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार