आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय संविधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर को धम्म की दीक्षा देने वाले भिक्षु भदंत गलगेदर प्रज्ञानंद को आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह ही भिक्षु गलगेदर का अंतिम दर्शन करने रिसालदार पार्क के बुद्ध विहार पहुंची थी। मायावती ने वहां मौजूद भिक्षु भदंत से जुड़े लोगों से बातचीत करने के साथ ही कैंडिल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्प
बता दें कि भिक्षु भदंत गलगेदर को लगभग 89 वर्ष की अवस्था में सीने में दर्द और सांस लेने की शिकायत पर केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। जहां बीते गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
जिसके बाद श्रीलंका में रहने वाले उनके घरवालों समेत उपासकों के आग्रह पर उनके शरीर का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। उम्मीद है कि आज यह लोग भारत आ जाएंगे। जिसके बाद भिक्षु भदंत गलगेदर का अंतिम संस्कार रविवार को श्रवस्ती के चाइनीज बुद्ध विहार में किया जाएगा।
बताते चलें कि भिक्षु भदंत गलगेदर को श्रद्धांजलि देने पूर्व में राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या समेत तमाम हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर कांशीराम को याद कर बोली मायावती बीजेपी को वोट देने वाले रो रहे खून के आंसू