पुण्यतिथि पर कांशीराम को याद कर बोली मायावती बीजेपी को वोट देने वाले रो रहे खून के आंसू

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपनी पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 11वीं पुण्य तिथि पर उन्‍हें याद करने के साथ ही मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नई दिल्ली स्थिति बहुजन प्रेरणा केन्द्र में मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देश भर में बीजेपी को सत्ता का मौका देने वाले लोग अब खून के आंसू रो रहे हैं। बीजेपी सरकारों की जातिवादी, साम्प्रदायिक व धन्नासेठ समर्थक नीति के कारण आज समाज का हर वर्ग पीड़ित है, लेकिन इनके तानाशाही रवैये के चलते वह मुखर होकर अपना दुख भी व्यक्‍त नहीं कर पा रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने BJP को माना दुश्‍मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ समेत इनके अन्‍य नेताओं पर टिप्‍पणी करने पर ही भाजपा की सरकार अपनी ताकत का गलत इस्‍तेमाल कर विरोधियों पर फर्जी मुकदमें लगवाकर जेल भिजवा रही है। जबकि यही सरकारें असली आपराधिक छवि वाले, जातिवादी व साम्प्रदायिक लोगों को संरक्षण दे रही है।

यह भी पढ़ें- बसपा नेता राजेश यादव की हत्‍या पर भड़की मायावती ने जानें क्‍या कहा

‘कमियों को छिपाने के लिए उठाया जा रहा देशगान व देशभक्ति जैसे मुद्दे’

मायावती ने बीजेपी सरकारों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, शांति व सीमा एवं आंतरिक सुरक्षा जैसे जनहित व देशहित के जरूरी मामलों में बीजेपी सरकार की नाकामी का ही नतीजा है कि मुट्ठी भर पूंजीपतियों को छोड़कर देश के हर समाज व व्यक्ति अपने भविष्य के प्रति आशंकित है। वहीं अब इन कमियों से जनता का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी नेताओं द्वारा राष्ट्रधर्म, राष्ट्रगान, देशगान, देशभक्ति आदि भावनात्मक मुद्दों को उभारने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि जनता की पहली आवश्यकता रोजी-रोटी, आत्म-सम्मान व सुरक्षा है, जो यह सरकार लोगों को नहीं मुहैया करा पा रही है।

‘गैस, पेट्रोल के दाम छू रहे आसमान, सरकार लूट रही झूठी वाहवाही’

मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि गलत नीतियों का ही नतीजा है कि देश में पेट्रोल व रसोई गैस आदि जैसे बुनियादी जरूरत की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं परन्तु इन बातों से बेपरवाह होकर बीजेपी सरकारें केवल अपनी झूठी वाह-वाही लूटने में ही सरकारी धन, शक्ति व संसाधन का गलत इस्तेमाल कर रही है। इससे साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार की नीतियां देश हित की जगह करोड़ों लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है, जिससे देश को आजाद होना अब बेहद जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, कितने दिनों तक पिछली सरकारों पर दोषारोपण कर अपनी कमियां छिपाएंगे योगी

पांचवीं बार सरकार नहीं बनने पर जताया अफसोस

वहीं चार बार उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री रह चुकी मायावती ने अफसोस जताते हुए कहा कि प्रदेश में बीएसपी की सरकार पाचवीं बार नहीं बन पाने के चलते ‘हर हाथ को काम’ देने की उनकी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति को भारी आघात पहुंच रहा है, जिससे करोड़ो, किसान, मजदूर, बेरोजगारों व महिलाओं आदि में त्राहि-त्राहि मची हुई है।

कांशीराम की पुण्यतिथि
राजधानी स्थित कांशीराम स्मारक पहुंचे बसपा समर्थक।

राजधानी समेत प्रदेश भर में याद किए गए कांशीराम

वहीं दूसरी ओर लखनऊ मण्डल के विभिन्न जिलो के बसपाईयों ने भी आज लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पहुंच कर कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के अन्य 17 मण्डलों में भी संगोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित कर कांशीराम को याद किया।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित