आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज योगी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए हमला बोला है। सरकारी बसों के बाद अब सीएम कार्यालय समेत दूसरी इमारतों को भी भगवा के रंग में रंगवाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार रंग बदलने के कामों को ही राजधर्म मानकर व्यर्थ में सरकारी समय व संसाधन बर्बाद कर रही है। जबकि योगी सरकार जनहित व जनकल्याण के मामले में घोर लापरवाह बनी हुयी, जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में इलाज के अभाव में हजारों लोग रोज अपनी जान गवां रहे हैं और लोगों के घर उजड़ रहे है।
रविवार को विहिप के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौरक्षा के प्रति चिंता जाहिर करने और इसके लिए व्यापक कदम उठाने की बात पर भी मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि लगातार बढ़ते अपराध के चलते जनता का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है। उसके बाद भी योगी सरकार गौरक्षा को ही जनहित व जनसेवा समझकर अपने कर्तव्यों से मुंह फेर चुकी है। ऐसी घोर लापरवाही की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
बसपा सुप्रीमो ने रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में हुए भीषण हादसे को बीजेपी सरकारों की घोर आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताते हुए कहा कि मोदी व योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों व गलत कार्यप्रणाली के चलते अब इंसानों की जान की कीमत जानवरों से भी सस्ती हो गयी है।
यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर कांशीराम को याद कर बोली मायावती बीजेपी को वोट देने वाले रो रहे खून के आंसू
इतना ही नहीं मायावती ने अपने बयान में यह भी कहा कि सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी-बड़ी जानलेवा दुर्घटनाएं बराबर हो रही हैं जिससे जान-माल के साथ-साथ देश की संपत्ति व संसाधन की भी भारी क्षति हो रही है, लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी सरकारें पूरी तरह से बेपरवाह व असंवेदनशील बनी हुई हैं।
यही वजह है कि एनटीपीसी हादसे को भी गंभीरता से नहीं लेकर इसे केवल एक घटना मानने की उदासीनता बरती जा रही है, जबकि यह भीषण हादसा देश के विकास व बिजली आपूर्ति पर एक बड़ा आघात है।
यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें
सुर्खियां बनने के लिए दे रहे विवादित बयान
भाजपा नेताओं के विवादित बयानों को निशाना बनाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी के नेता व मंत्री केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के साथ-साथ अपना नाम व फोटो मीडिया में लाने के लिये अनेक प्रकार के विवादित व गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे है। क्योंकि उनके ऊपर किसी भी प्रकार का नियंत्रण व अंकुश नहीं रह गया है।