आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद अपने काफिले को रोड शो की शक्ल देने पर राजनीति तेज हो गई है। उनके इस शो पर कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वोट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो मॉडल आचार संहिता के उल्लंघन का एक स्पष्ट मामला है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है, चुनाव आयोग पीएम और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी के इंटरव्यू वाले मामले को उठाते हुए चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे दिग्गज
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज जब हमने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत के बारे में पूछा तो आयोग ने कहा कि पांच बजे के बाद जवाब देंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त के गुजरात कनेक्शन का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि वह अभी भी पीएम के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
साथ ही, सुरजेवाला ने यह भी कहा, राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनल पर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है और मोदी फिक्की के कार्यक्रम को एक चुनावी रैली की तरह संबोधित करते हैं, इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
यह भी पढ़ें- गुजरात विधान सभा के प्रथम चरण का मतदान पूरा, 68 प्रतिशत पड़ें वोट