अब सिंधिया को भाजपा ने घोषित किया राज्‍यसभा उम्‍मीदवार, इन दस नेताओं के नामों पर भी कल लगी थी मुहर  

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को राज्‍यसभा
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को राज्‍यसभा

आरयू वेब टीम। भाजपा में शामिल होने के कुछ देर बाद ही बीजेपी ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं आज भाजपा ने अपने कुल नौ, जबकि सहयोगी दलों के दो उम्‍मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है।

भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय की ओर से जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्‍हें राज्‍यसभा भेजने का फैसला लिया जा चुका था।

प्रेस नोट के अनुसार आज जारी की गयी लिस्‍ट को कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी मिल गयी थी। भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्‍यक्षता में कल हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन, सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे। इस समिति में 11 उम्‍मीदवारों के नामों पर अपनी सह‍मति दी थी।

यह भी पढ़ें- आखिरकार भाजपा में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, पहले जैसी नहीं रही कांग्रेस, कमलनाथ सरकार पर भी लगाएं ये आरोप

वहीं बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से बुधवार को जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को मध्‍य प्रदेश से उम्‍मीदवार घोषित करने के साथ ही असम से भुवनेश्‍वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराज, महाराष्‍ट्र से उयना राजे भोंसले व राजस्‍थान से राजेंद गेहलोत को भाजपा ने अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है।

इसके अलावा आज बीजेपी ने अपने सहयोगी दल आरपीआ (ए) के नेता रामदास आठवले को महाराष्‍ट्र व बीपीएफ के बुस्‍वजीत डाइमरी को असम से राज्‍यसभा उम्‍मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी व शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्‍तीफा, जानें आखिर क्‍या है पूरा मामला