आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश सरकार में चल रही उथल-पुथल के बीच बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत करने के साथ ही बीजेपी की पट्टिका पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश का भविष्य सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें- राहुल का ऐलान यूपी में कमजोर नहीं रहेगी कांग्रेस, यहां सरकार बनाना प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिम्मेदारी
वहीं आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही। सिंधिया बोले कि मन आज दुखी भी है और व्यथित भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले थी वो आज नहीं रही, उसके तीन मुख्य बिंदु हैं। एक- वास्तविकता से इनकार करना, दूसरा- नई विचारधारा और तीसरा नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना। 2018 में जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती। कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ करने की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें- और मुश्किल हुई कमलनाथ सरकार की राह, सिंधिया के बाद छह मंत्रियों समेत 19 विधायकों ने भी दिया इस्तीफा
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं। वो पहला दिन 30 सितंबर 2001 था, जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिता को खोया। वह मेरे लिए जीवन बदलने का दिन था। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 थी, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। इस दिन मैंने एक नया फैसला लिया। सिंधिया ने कहा, ‘मैंने हमेशा माना है कि हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए। राजनीति केवल उस लक्ष्य को पूरा करने का माध्यम होना चाहिए और कुछ नहीं।’ मध्य प्रदेश सरकार में आज ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। रेत माफिया चल रहें है मध्य प्रदेश में।
बीजेपी व उसके शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताने के साथ ही कांग्रेस व एमपी सरकार पर सवाल उठाने के बाद मीडियाकर्मियों ने जब सिंधिया से सवाल करना चाहा तो वह बिना किसी सवाल का जवाब दिए उठकर चले गए। इसी के साथ ही प्रेसवार्ता भी समाप्त हो गयी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी व शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
वहीं इससे पहले सिंधिया को पार्टी में शामिल करने के साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं। भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है।’