राहुल का मोदी सरकार पर तंज, आप कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्‍यस्‍त हैं, इसलिए तेल के दाम में 35 प्रतिशत की कमी भूल गए होंगे

सरकार को अस्थिर

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएमओ पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।

बुधवार को राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साठ मीटिंग करके मध्य प्रदेश के हालात पर चर्चा की।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर पीएमओ से कहा, ‘आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं, इसलिए वैश्विक स्तर तेल की कीमतों में हुई 35 पर्सेंट की कमी को भूल गए होंगे। क्या आप कृपा करके भारत के लोगों को भी इसका फायदा दे सकते हैं और पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपये से नीचे ला सकते हैं? इससे इकॉनमी को बूस्ट करने में मदद मिलेगी।’

यह भी पढ़ें- और मुश्किल हुई कमलनाथ सरकार की राह, सिंधिया के बाद छह मंत्रियों समेत 19 विधायकों ने भी दिया इस्‍तीफा

बताते चलें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सिंधिया ने लिखा था कि वो अपने राज्य और देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए उनके लिए यह करना मुमकिन नहीं है।

वहीं अब कांग्रेस ने सिंधिया के इस बयान पर हमला बोला है। कांग्रेस ने उनके 18 साल के राजनीतिक करियर में क्या-क्या दिया वो याद दिलाया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 22 कांग्रेसी विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी व शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्‍तीफा, जानें आखिर क्‍या है पूरा मामला