आरयू वेब टीम।
मुंबई में हुए अग्निकांड में 14 लोगों की जान जाने के बाद अब सरकारी अमला फॉस्ट हो गया है। बीएमसी ने जहां अवैध निर्माणों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी करते हुए उनकी तलाश तेज कर दी है। साथ ही पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के मामले में कल दर्ज किए गए मुकदमें में अन्य संगीन धाराएं भी आरोपितों पर लगा दी है।
BMC की 25 टीमों ने शुरू की कार्रवाई
लंबे समय से लोगों की शिकायत को अनसुना करने वाले बीएमसी के अधिकारियों ने अपनी कुर्सी फंसती देख। 25 टीमें बनाकर अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाना शनिवार को शुरू कर दिया है। टीम ने लोअर परेल में रघुवंशी मिल कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया। इसके अलावा एक अन्य टीम ने कमला मिल्स कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया। कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर बीएमसी का बुलडोजर गरजा।
यह भी पढे़ं- मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत
BMC's demolition drive against illegal structures in #KamalaMills area of #Mumbai, a fire that broke out here late Thursday night, claimed 14 lives. pic.twitter.com/w71mc27yP8
— ANI (@ANI) December 30, 2017
यह भी पढे़ं- एलडीए वीसी की चेतावनी के बाद भी इंजीनियर बढ़ा रहे अवैध निर्माण का दायरा
अग्निकांड के बाद हरकत में आई बीएमसी की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार अन्य होटलों के अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया। वहीं रूफ टॉप पर अवैध तरीके से बनी दीवारों को भी गिराया गया।
अग्निकांड से लिया सबक
अग्निकांड से सबक लेते हुए बीएमसी ने दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी की टीमें अब मुंबई के सभी रेस्टोरेंट की जांच करने जा रही है। जिसमें आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढ़ियां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी।
यह भी पढे़ं- वीसी साहब तो ईमानदार हैं, फिर कौन करा रहा अवैध निर्माण
वहीं अग्निकांड में 14 लोगों की जानें जाने के बाद अब दोनों पब संचालकों ने आगजनी का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ना शुरू कर दिया। दोनों संचालकों का कहना है कि आग दूसरे पब से चलकर उनके पब की तरफ आई। उन्होंने दावा किया कि उनके पास हर तरह के परमिशन थे और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था।
यह भी पढे़ं- सीधे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जगह एलडीए ने लेसा से कहा न दें कॉमर्शियल कनेक्शन