आरयू वेब टीम।
रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायनी हमला करने वाले तीसरे आतंकी की भी लाश आज सेना ने बरामद कर ली है। तीसरे आतंकी की तलाश समाप्त होते ही 24 घंटें से ज्यादा समय से चल रहा सेना का ऑपरेशन भी दोपहर में खत्म हो गया।
दूसरी ओर इस हमले में शामिल पुलिसकर्मी के 16 साल के आतंकी बेटे का एक वीडियो आज सामने आया है। यह वीडियो हमला करने के पहले बनाया गया है। भारी गोला-बारूद और अन्य हथियारों के साथ बैठा आतंकी वीडियो में युवाओं से अपील कर रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो। साथ ही कह रहा है कि आप जब ये वीडियो देख रहें होंगे मै जन्नत में पहुंच चुका होऊंगा। आठ मिनट का यह वीडियो अब तेजी से कश्मीर घाटी समेत अन्य जगाहों पर वॉयरल हो रहा हैं।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह, जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ
वहीं वीडियो को लेकर चिंता जताते हुए सेना से जुड़ें एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह पहला मौका है जब किसी आत्मघाती हमलावर ने हमले से पहले संदेश रिकॉर्ड किया है। यह चिंता का कारण है। ऐसे समय में जब हम स्थानीय युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और कई लोग पहले ही आतंकवाद को छोड़ चुके हैं और अपने परिवारों के पास वापस लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का नूर
बताते चलें कि पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले में जहां सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था। दो आतंकियों की लाश कल ही बरामद हो गयी थी, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र