आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में हज हाउस का भगवाकरण करवाकर योगी सरकार की किरकिरी कराने वाले हज कमेटी के सचिव आरपी सिंह की आज छुट्टी कर दी गयी है। इससे पहले हज हाउस को भगवा रंग में रंगवाने के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हज कमेटी के सचिव को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए थे।
नोटिस जारी होने के बाद से ही समझा जा रहा था कि आरपी सिंह द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिसके बाद आज शासन ने आरपी सिंह को पद से हटाने का आदेश जारी करने के साथ ही विनीत सिंह को उनका चार्ज दे दिया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार में अब हज समिति कार्यालय का हुआ भगवाकरण
बताते चलें कि पिछले दिनों हज हाउस की दीवारों को भगवा रंग से रंगवा दिया गया था। मीडिया में मामला उछलने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। उलेमाओं ने इस पर आपत्ति जताने के साथ ही कहा था कि इस तरह की राजनीत नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- विधान भवन में मिले मामूली पॉउडर को PETN बताने वाले पूर्व FSL निदेशक की सेवा समाप्त
वहीं विरोधी दलों ने भी इस बात को लेकर योगी सरकार और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया था। हालांकि राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भगवा रंग हज हाउस पर समर्थन करते हुए कहा था कि ये ऊर्जा का प्रतीक है। इसके बाद भी काफी हो-हल्ला मचने के बाद और मामला सामने आने के 24 घंटे के ही अंदर भगवा रंग को हज हाउस की दीवारों से हटवा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- भाजपा और भगवा झंडाधारियों की साजिश का नतीजा है भीमा-कोरेगांव की हिंसा: मायावती