आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चिनहट और काकोरी इलाकें में पड़ी सनसनीखेज डकैती और नाका में महिला की घर में घुसकर निर्मम हत्या व लूटपाट के बाद बीती रात मालिहाबाद के दो गांवों में पड़ी डकैती व हत्या को लेकर सपा ने योगी सरकार पर आज एक बार फिर जमकर हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डकैती, लूट, बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। काकोरी व चिनहट इलाके में डकैती की घटनाओं के बाद मलिहाबाद के गांवों में हुई डकैती और हत्या इस बात को एक बार फिर प्रमाणित करती है कि अपराधी बेखौफ है। उन्हें योगी सरकार और उसकी पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 महीने की योगी सरकार में आम जनता दहशत का शिकार हो गयी है। सूबे के मुखिया न तो पीड़ितों की सुध ले रहे हैं और न ही कानून का राज कायम करने में सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ एनकाउंटर को समाधान मानते है, जबकि अपराधी खुलेआम सरकार को चुनौती दे रहे हैं।
वहीं प्रदेश के विकास की बात करते हुए अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और अराजकता की वजह से उद्योगपति कैसे प्रदेश में निवेश के लिये आयेंगे? लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार अगर इसी तरह होता रहेगा तो सरकार की जिम्मेदारी क्या है? वहीं उन्होंने भाजपा सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि समय रहते भय और अपराध मुक्त प्रदेश का वादा योगी सरकार को निभाना चाहिए।
बताते चलें कि इससे पहले काकोरी में डकैती व हत्या के बाद भी अखिलेश यादव ने खुद काकोरी जाकर पीडि़तों से मुलाकात करने के साथ ही सूबे की राजधानी में चंबल जैसे हालात की बात बताते हुए योगी सरकार पर हमला बोला था। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने चिनहट व काकोरी में पड़ी डकैतियों के साथ ही नाका में हुई महिला की हत्या के मामले में वरिष्ठ सपा नेताओं का जांच के लिए प्रतिनिधिमंडल भी नियुक्त किया है।