आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने जनेश्वर पार्क पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में खुद के कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने के संकेत देने के साथ ही मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मैनपुरी से ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में कहा मैं तो कन्नौज से चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन इस संबंध में आखिरी फैसला पार्टी को ही लेना है। हालांकि नेताजी का मैनपुरी से चुनाव लड़ना तय है। इससे पहले अखिलेश ने चाचा शिवपाल को मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी।
यह भी पढ़ें- योगीराज में अब फ्री में नहीं मिलेगी जेएम पार्क में एंट्री, एलडीए ने शुरू की तैयारी!
अखिलेश यादव ने इस बात पर मुहर लगा दी कि पार्टी अपाने गढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव में खास ध्यान देकर तैयारी कर रही है। कन्नौज से अखिलेश की पत्नी डिंपल मौजूदा समय में सांसद हैं, लेकिन अखिलेश यादव की कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा से यह साफ होता है कि अगला चुनाव डिंपल कन्नौज से नहीं लड़ेंगी। इससे पहले भी अखिलेश कन्नौज से सांसद रह चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधने के साथ ही आजम खान के एसआईटी के सामने पेश होने पर कहा कि यह सरकार सिर्फ घोटालों के नाम पर परेशान कर रही है। सत्ता में आते ही योगी सरकार ने पहले एक्सप्रेसवे में घोटाला होने की बात कही, फिर नदी घोटाला बताया अब जल निगम भर्ती घोटाले के नाम पर परेशान करने की कोशिश कर रही है।
लखनऊ में हो रही बीहड़ जैसी वारदातें
अखिलेश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजधानी में डकैतों के आतंक पर भी योगी सरकार और कानून व्यवस्था पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि जिस काकोरी शहीदों के नाम से जाना जाता था वो अब डकैती के लिए जानी जा रही है। बीहड़ जैसी वारदातें लखनऊ में हो रही हैं। आज के इन हालात के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है। ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे हैं।
इस अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क में हुए कार्यक्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए। उनके साथ अखिलेश और अन्य सपा नेताओं ने छोटे लोहिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के जनेश्वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा