आरयू वेब टीम।
गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी कतार में जगह मिलने पर उठे विवाद पर बीजेपी ने आज सफाई दी है। बीजेपी ने कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष को तो समारोह में वीआईपी सीट तक नहीं दी जाती थी।
कांग्रेस के सत्ता काल का जिक्र करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, यूपीए की सरकार के वक्त राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी बीजेपी प्रेसिडेंट थे। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कहां बैठाया गया था? कांग्रेस की सरकार के समय तो बीजेपी नेताओं को वीआईपी सीटें ही नहीं दी जाती थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस के जैसे नीचे नहीं गिर सकती। हम स्वस्थ लोकतंत्र में भरोसा करते हैं।
मालूम हो कि राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित समारोह में छठी पंक्ति में बैठे थे, जिस पर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मोदी सरकार की ‘ओछी राजनीति जगजाहिर’ होने तक की बात कह डाली थी।।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: राजपथ पर भारत ने दिखाई ताकत तो दंग रह गए आसियन देश के नेता