आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार पर फर्जी एनकाउण्टर कराने के सपा के आरोपों पर आज भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि एनकाउण्टर में खूंखार अपराधियों के मारे जाने पर सपा नेताओं की पीड़ा वाजिब है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा कि सपा शासनकाल में गुण्डों अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। पुलिस पर गोली चलाने में भी अपराधी घबराते नहीं थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ की कठोर इच्छा शक्ति के चलते परिस्थितियां बदल चुकी हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का कठोर शिकंजा कस रहा है। ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है और जो अपराधी पुलिस पर गोली चलाने का दुस्साहस कर रहे हैं, तो पुलिस उसी भाषा में उन्हें जवाब दे रही है। जिन अपराधियों का खौफ जन-मन में था आज उन गुण्डों के मन में पुलिस का खौफ दिख रहा है। यही वजह है कि अपराधी आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- योगी से मिलकर परिजनों ने की मांग चंदन को मिले शहीद का दर्जा
पिछली सपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए राकेश त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि पिछली प्रदेश सरकार में अवैध असलहों की फैक्ट्रियां कुकुरमुत्ते की तरह उग गई थी। योगी सरकार आने के बाद 156 अवैध असलहा फैक्ट्रियां बंद कर हजारों अवैध असलहा-बमों की बरामदगी हुई है।
यह भी पढ़ें- जाने इलाहाबाद में प्रस्ताविका का विमोचन कर महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले योगी
यही वजह है कि अब सपा नेता अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई से घबरा गए है। घबराहट छुपाने के लिए वह सदन में हल्ला बोल रहे हैं। सीबीआई के दुरूपयोग के तमाम आरोप लगाने वाले सपाई नेता मुठभेंड़ो की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सपा को जहां अपराधियों पर हो रही कार्रवाई से तकलीफ हो रही है वहीं योगी सरकार जनता की पीड़ा दूर करने के लिए संकल्पित है।
यह भी पढ़ें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम