पकड़ा गया इलाहाबाद में दलित छात्र की बेरहमी से हत्‍या करने वाला TTE

हत्यारा टीटीई
टीटीई विजय शंकर सिंह।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। मामूली विवाद पर एलएलबी के दलित छात्र की अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्‍या करने के मुख्‍य आरोपित टीटीई विजय शंकर सिंह को आज पुलिस ने सुल्‍तानपुर से धर दबोचा है। यह जानकारी एसएसपी इलाहाबाद आकाश कुलहारी ने दी है।

वहीं दूसरी ओर रेलवे ने भी विजय शंकर को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि जांच होने के बाद विजय की बर्खास्‍तगी तय है।

बता दें कि इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के बाद से विरोधी दलों ने सड़क से लेकर सदन तक में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं आक्रोशित छात्रों ने इलाहाबाद में हिंसा और आगजनी भी की थी। दूसरी ओर हत्‍या का दिल दहलाने वाला वीडियो वॉयरल होने के बाद लोगों में विजय शंकर के साथ ही योगी सरकार के खिलाफ भी गुस्‍सा बड़ रहा था।

यह भी पढ़ें- दलित छात्र की हत्‍या पर बोली मायावती, बेरोजगारों के कुंठित होने के चलते बढ़ रहें अपराध

दिलीप सरोज की हत्‍या के मामले में हंगामा होते देख फॉस्‍ट हुई पुलिस ने कालिका होटल के मालिक अमित उपाध्याय, वेटर मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य अभियुक्त विजय शंकर सिंह के साथी जीएस अवस्थी और कार ड्राइवर रामदीन मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- तहजीब के शहर में लेस्बियन, गे और किन्‍नरों ने निकाली गौरव यात्रा, खुलेआम किया लिपलॉक, देखें वीडियो

बताते चलें कि बीते नौ फरवरी की रात दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। वहां लग्जरी कार से आए कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उन लोगों ने दिलीप को होटल से लेकर सड़क तक बेरहमी से मारापीटा था। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं सड़क पर डंडे और र्इंट से पिटाई का किसी ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर हैवानियत वाले वीडियो को देखते ही तूफान मच गया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, समाजवादियों पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए माफी मांगे मुख्‍यमंत्री