अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्‍नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्‍यामबाबू की हत्‍या

अवैध संबंध में हत्या
पकड़ी गयी पत्नी मंजू व उसका प्रेमी गनेशी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में रविवार की देर रात गला रेतकर हुई श्‍यामबाबू रावत (39) की हत्‍या का आज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। श्‍यामबाबू की हत्‍या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्‍नी ने अपने दो आशिकों से कराई थी। पुलिस के अनुसार श्‍यामबाबू अपनी पत्‍नी की करतूत जान गया था, जिसके बाद वह पत्‍नी के अवैध संबंध के बीच बाधक बन गया था।

हालांकि पत्‍नी और आशिकों की बीच रची गयी साजिश में वह फंस गया और आशिकों ने धोखे से उसकी हत्‍या कर दी। पुलिस ने घटना में शामिल पत्‍नी के अलावा उसके एक आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक अन्‍य प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर डीके शाही के अनुसार अमौसी के हिन्‍दू खेड़ा निवासी श्‍यामबाबू रावत की शादी 15 साल पहले मंजू से हुई थी। करीब तीन साल पहले मंजू के संबंध अपने पड़ोसी बब्‍लू और बंथरा के सिकंदरपुर निवासी कमलेश उर्फ गनेशी से हो गए थे। कुछ समय पहले श्‍यामबाबू पत्‍नी के बब्‍लू से अवैध संबंध होने की बात जान गया। जिसके बाद से आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में बाधक बनने पर बहू ने अपने आशिक के साथ मिलकर कर दी कमिश्‍नर के रिटायर्ड अर्दली की हत्‍या

मंजू ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले श्‍यामबाबू शराब के नशे में उसकी पिटाई कर रहा था तो उसी समय बब्‍लू ने आकर उसे बचाया था। जिसके बाद दोनों ने श्‍यामबाबू को रास्‍ते से हटाने की ठान ली। इसके बाद मंजू ने गनेसी को भी श्‍यामबाबू की हत्‍या करने के लिए राजी कर लिया।

शराब पिलाने के बाद उतारा मौत के घाट

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर ने बताया कि पेशे से मजदूर श्‍यामबाबू रविवार को काम से लौट रहा था। तभी बब्‍लू और गनेशी ने बातों में उसे उलझाकर शराब पिला दिया। काफी नशे में होने के बाद दोनों ने हुल्‍लीखेड़ा में उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी, और शव को वहीं पर छोड़कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें- आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, घर में मिली चार माह पुरानी लाश

बताते चलें कि सोमवार की सुबह हुल्‍लीखेड़ा में श्‍याम की हत्‍या के बाद लाश मिली थी। हत्‍या के बाद श्‍याम के भाई ने पत्‍नी व उसके प्रेमी पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सरोजनीनगर पुलिस ने मंजू से कड़ाई से पूछताछ की तो आज सारी कहानी साफ हो गयी।