आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर निकाली गयी यात्रा के दौरान कासगंज में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले चंदन गुप्ता के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। एनेक्सी पहुंची चंदन की बहन और मौसी ने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने के साथ ही चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- कासगंज हिंसा: चंदन की हत्या का मुख्य आरोपित सलीम गिरफ्तार
चंदन की बहन कीर्ति और मौसी के साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिजात मिश्रा मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनके साथ एनेक्सी में मौजूद रहें। वहीं योगी आदित्यनाथ को अपना मांगपत्र देने के बाद चंदन के परिजन मायूस दिखाई दिए।
चंदन की बहन कीर्ति गुप्ता ने सीएम से करीब दस मिनट की मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है। इसके अलावा भाई को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। यहां बताते चलें कि चंदन के परिजन पहले भी उसे शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कासगंज में उठा चुके हैं।