कासगंज हिंसा: चंदन की हत्‍या का मुख्‍य आरोपित सलीम गिरफ्तार

कासगंज हिंसा
आरोपित सलीम जावेद।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 26 जनवरी को कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान चंदन गुप्‍ता की हत्‍या के मामले में फरार चल रहे मुख्‍य आरोपित सलीम जावेद को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्‍या के मामले में सलीम के दो अन्‍य सगे भाई वसीम और नसीम फरार चल रहें हैं।

पुलिस व एसटीएफ की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है। वहीं आज दोपहर पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक कुल आठ मुकदमें लिखे जाने के साथ ही 121 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढें- कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा जारी, सड़क पर उतरे परिजनों ने कहा चंदन को मिले शहीद का दर्जा

बता दें कि इस मामले में केंद्र सरकार ने योगी सरकार से रिपोर्ट देने को कहा है। मालूम हो कि कासगंज में हुई सांप्रदायिक घटनाओं में चंदन की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। वहीं कार से अपनी नौकरानी और बच्‍ची के साथ अपनी गर्भवती पत्‍नी को देखने जा रहे अकरम की दंगाईयों ने आंख फोड़ दी थी। इसके अलावा कई जगाहों पर आगजनी, तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग भी हुई थी। इस दौरान भी कई लोगों को चोटें आयी थी।

यह भी पढें- तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार नहीं करने वाले भगवा यात्रा निकाल कर फैला रहे सांप्रदायिक हिंसा: रमेश दीक्षित