ब्राइटलैंड स्‍कूल में मासूम पर जानलेवा हमला करने के मामले में छात्रा की अंतरिम जमानत बढ़ी

ब्राइटलैंड स्कूल
आरोपित छात्रा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अलीगंज इलाके के ब्राइटलैंड स्‍कूल में क्‍लॉस वन के स्‍टूड़ेंट पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में आज आरोपित नाबालिग छात्रा की अंतरिम जमानत बढ़ा दी गयी है।

जेजे बोर्ड ने अंतरिम जमानत पर छूटी छात्रा की जमानत अब सात फरवरी तक बड़ाई है। जेजे बोर्ड की ओर से मिली आज राहत के बाद अब समझा जा रहा है कि आरोपित छात्रा के वकील सात फरवरी को नियमित जमानत के लिए बोर्ड में अर्जी दायर कर सकते है। दूसरी ओर बेहद सनसनीखेज होने के साथ ही इस पेचीदा केस में पुलिस भी छात्रा की उम्र प‍रीक्षण के लिए अर्जी लगाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- रितिक पर जानलेवा हमला करने वाली कक्षा सात की छात्रा गिरफ्तार, घटना छिपाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ भी मुकदमा

बताते चलें कि 16 जनवरी को स्‍कूल के टॉयलेट में रितिक शर्मा को बंधक बनाने के बाद चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए थे। छात्र को मरा हुआ समझकर हमलावर उसे टॉयलेट में ही बंदकर भाग गया था। आहट लगने पर गंभीर रूप से घायल छात्र को टॉयलेट से निकालने के बाद स्‍कूल प्रबंधन ने मामले को पुलिस से छिपाते हुए छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।

यह भी पढ़ें- मासूम का हाल जानने KGMU पहुंचे योगी, घटना से नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया हंगामा

अगले दिन गुड़गांव के रेयान स्‍कूल की तर्ज पर हुए इस कांड की जानकारी मीडिया द्वारा पुलिस व सरकार तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। बाद में छात्र ने खुद पर हमला करने वाली स्‍कूल की ही एक छात्रा को पहचानते हुए पुलिस को महत्‍वपूर्ण जानकारी दी थी। हालांकि आरोपित छात्रा और उसके परिजन छात्रा को फंसाने की बात करते हुए घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग कर चुके है।

दूसरी ओर घटनास्थल से मिले चाकू और दुपट्टे की फॉरेंसिक जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अभी घायल रितिक के ब्‍लेजर से मिले बाल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें- अब राजधानी के प्राइवेट स्‍कूल के टॉयलेट में मासूम छात्र पर चाकू से हमला, याद आया प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड