आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाजवादियों को आतंकवादियों से जोड़ने वाले बयान से नाराज चल रहे समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने आज पांच कालीदास स्थित सीएम आवास के पास घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची गौतमपल्ली और हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने सपाईयों को सीएम आवास के पास जाने से रोकने के साथ ही सड़क से हटाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, समाजवादियों पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए माफी मांगे मुख्यमंत्री
जिसपर छात्रसभा के कार्यकर्ता सीएम को अपने शब्द वापस लेने और माफी मांगने की मांग करने लगे। लाला टोपी लगाए और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ता हुए देख पुलिस ने पांच कालीदास मार्ग का गेट बंदकरवा दिया।
यह भी पढ़ें- बजट सत्र के हंगामें पर बरसे योगी, जाने फिर क्या मिला जवाब
गेट बंद होते हुए कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद आपे से बाहर हुई पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गयी। जिसके बाद पुलिस ने समाजवादियों को लोहिया पथ पर दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस पकड़कर गौतमपल्ली कोतवाली ले गयी।
थाना प्रभारी गौतमपल्ली के अनुसार बाराबंकी के तीन व बलिया के एक प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया था। जहां रात में सभी के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- जानें लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने कही कौन सी खास बातें