जानें लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने कही कौन सी खास बातें

चुनावी बिगुल
अखिलेश यादव। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से अपनी पार्टी का चुनावी बिगुल फूंकने वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उनके स्‍वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ पड़े।

जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मंच से पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर आयोजित ‘जन स्वाभिमान रैली’ में लोगों संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को झूठे सपने दिखाकर छलने का काम किया है। नोटबन्दी या नोटों का रंग बदलने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा।

अखिलेश ने लोगों से सवाल पूछा कि केंद्र में साढ़े तीन साल व यूपी में दस महीने से भाजपा की सरकार है क्या भ्रष्टाचार रुका। इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा की सफाई के नाम पर केवल सरकार ने धोखा दिया है। सवाल किया कि काशी की जनता ही बताए कि गंगा कितनी साफ हुई है। वहीं अपने काम की सराहना करते हुए अखिलेश बोले कि हमने सड़कें बनवाईं, पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन दी। उन्होंने कहा चौहान समाज हमारे छोटे भाई की तरह हैं। सपा आपके साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, केंद्रीय बजट ने आम लोगों के मुंह पर मारा तमाचा

अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बेहद गंभीर है। यही वजह है कि वह लगातार उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। इस दौरान अपनी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का क्षेत्र बदलने के साथ ही उनकी निगाह भारतीय जनता पार्टी की रणनीति पर भी है। इस दौरान वह यहां के कटिंग मेमोरियल कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था बद से बदतर, पुलिस BJP नेताओं को खुश करने में लगी

रैली को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव वारणसी से ही मुंबई के लिए रवाना हो गएं। जहां सोमवार को सपा मुखिया सोमैया ग्राउण्ड, मुम्बई में ‘देश बचाओ’ महारैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने आयोजित किया है। इस रैली से सपा अध्यक्ष अखिलेश महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती