तेजस्‍वी ने शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर नीतीश पर साधा निशाना, तो मिला ऐसा जवाब…

आरजेडी नेता
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

बिहार में अगले महीने से स्कूली बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में पूरे साल पाठ्यक्रम की किताबें जो उन्हें नहीं मिली थीं, अब परीक्षा शुरू होने से एक महीने पहले उनको पहुंचाई जा रही हैं। इस व्‍यवस्‍था पर आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने पूरे शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रखा है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि एक महीने बाद स्कूली बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन नीतीश कुमार अब फरवरी के महीने में स्कूलों में किताबें पहुंचवा रहे हैं। उन्‍होंने नीतीश सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने कर आरोप भी लगाया है। नीतीश से इसका जवाब मांगते हुए तेजस्वी ने कहा कि आखिर दस महीनों से स्कूली बच्चों को किताबें क्यों नहीं पहुंचाई गईं?

यह भी पढ़ें- उद्घाटन से पहले टूटा बांध, तेजस्‍वी का नीतीश पर तंज क्‍या चूहे कुतर गए बांध  

वहीं दूसरी ओरा जेडीयू ने उन पर पलटवार करते हुए तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर तेजस्वी का ज्ञान हास्यास्पद है। उन्‍होंने तेजस्‍वी को हकमार जी कहकर ट्वीट पर संबोधित करते हुए लिखा कि आज के दौर का युवा होने के बावजूद जिसने शिक्षा के महत्व को नहीं समझा और केवल संपत्ति संग्रहण पर ध्यान दिया उनकी शिक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी मजाक से कम नहीं है। संजय सिंह ने उनसे पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनकी खुद की शिक्षा कहां तक की है और किस स्कूल से हुई है?

बता दें कि इससे पहले सरकारी स्कूलों में इस शैक्षणिक वर्ष के लिए जब अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं ली गई थीं उस वक्त भी बच्चों ने बिना किताब पढ़े ही परीक्षा दी थी। अब जब परीक्षाएं अगले महीने शुरू होने वाली हैं तो बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें मुहैया करवाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने बोला नीतीश पर हमला, उठाएं सवाल