पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा मोदी पनेड़ी से निकले आगे देश को बिना पूछे ही लगाया चूना

rabri-devi

आरयू वेब टीम

पटना। नोटबंदी और उसके बाद से लगातार फैसले बदलने के चलते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी विरोधियों के निशाने पर हैं। इस फैसले को जहां दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने देश का सबसे बड़ा घोटला बताया है। वहीं आज महागठबंधन के नेताओं ने विधानमंडल परिसर में नोटबैन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

धरने का नेतृत्‍व कर रही बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी ने देशभर में घूम-घूमकर पहले काला धन खुद इकट्ठा किया उसके बाद जनता को बिना पूछे ही चूना लगा दिया। मोदी जी पनेड़ी से भी आगे निकल गए वह तो फिर भी पूछकर चूना लगाता है।

राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के पास खूब सारा काला धन है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। नोटबंदी के बाद अब भाजपा देश में दंगा कराना चाहती है। भाजपा ने सिर्फ अपने काले धन को सफेद करने के लिए नोट बंदी लागू किया है।

प्रदर्शन में नरेन्‍द्र मोदी और नोटबंदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही अंबानी, अडानी और माल्‍या को फायदा पहुंचाने का भी मोदी सरकार पर आरोप लगाया गया। इस दौरान महागठबंधन के तमात विधायक और मंत्री मौजूद रहे।