लखनऊ आ रहे BJP विधायक समेत पांच की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो

विधायक लोकेंद्र सिंह की मौत
सामने से ट्रक से टकराई फॉर्च्यूनर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की आज तड़के सीतापुर में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। कमलापुर में विधायक की फॉर्च्‍यूनर की ट्रक से सामने से टक्‍कर होने पर उनके दो गनर और एक अन्‍य कर्मचारी की भी जान चली गयी। जबकि फॉर्च्‍यूनर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसने भी अस्‍पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे का पता चलते ही सीतापुर के डीएम व एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्‍पताल पहुंचवाया। हादसे के समय लोकेंद्र सिंह बिजनौर से इन्‍वेस्‍टर्स समिट में हिस्‍सा लेने लखनऊ आ रहे थे। विधायक की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अफसोस जताते हुए मृतक की आत्‍मा की शांति और उनके परिवार को दुख सहने की कामना की है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में पीएम नरेंद्र मोदी की पत्‍नी घायल, रिश्‍तेदार की मौत

विधायक लोकेंद्र सिंह की मौत
लोकेंद्र सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर जनपद के नूरपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान तड़के ही फॉर्च्‍यूनर गाड़ी से लखनऊ आ रहे थे। तभी कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा के पास उनकी फॉर्च्‍यूनर अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी दिशा से आ रही ट्रक से जा टकराई।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि विधायक समेत उनके गनर दीपक कुमार व ब्रजेश मिश्रा के अलावा गाड़ी में मौजूद उनके निजी सचिव की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि फॉर्च्‍यूनर का चालक सचिन सिंह चौहान गाड़ी में ही फंसकर बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मोहसिन रजा, कार से टकराया मवेशी

विधायक लोकेंद्र सिंह की मौत
हादसे के बाद मौके पर अधिकारी।

हादसा होते देख रहागीरों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। विधायक की मौत की सूचना लगते ही कुछ ही देर में मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एम्‍बुलेंस व क्रेन भी पहुंच गयी। क्रेन की सहायता से ट्रक में बुरी तरह से फंसी विधायक की गाड़ी को अलग करने के साथ ही गाड़ी में मौजूद लोगों को निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- इन्‍वेस्‍टर्स समिट का शुभारंभ पीएम तो समापन करेंगे राष्‍ट्रपति, मंत्रियों की भी जाने जिम्मेदारी

जहां विधायक समेत चार लोगों को डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर सचिन की इलाज के दौरान दोपहर में सांसे थम गयी। वहीं दूसरी ओर विधायक की मौत का पता चलते ही बड़ी संख्‍या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अस्‍पताल पहुंचे थे। पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्‍सप्रेस वे पर लोगों के सामने ही टकराती चली गयी कारें, देखें वीडियो

प्रथम दृष्‍टया हादसे की वजह चालक को नींद आना बताया जा रहा है। एसपी सीतापुर ने बताया कि हादसे में विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान के अलावा उनके दो गनर और एक अन्‍य कर्मचारी व ड्राइवर की मौत हो गयी है। लोकेंद्र सिंह चौहान हादसे के समय लखनऊ जा रहे थे।

 

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा घायल, भर्ती

यह भी पढ़ें- एक लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्‍य, समिट से पहले हो गया 75 प्रतिशत पूरा: सतीश महाना