आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर निशातगंज एससीईआरटी परिसर में होने वाला बीएडी टीईटी- 2011 के अभ्यर्थियों का बहुप्रशिक्षित प्रदर्शन ‘अस्मिता दिवस’ शुक्रवार को आपसी विवाद की बलि चढ़ गया। उम्मीद से काफी कम अभ्यर्थियों के एससीईआरटी पहुंचने के बाद उन लोगों में भी दोपहर होते-होते आपस में ही विवाद हो गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में कुछ लोगों ने दोपहर करीब डेढ़ बजे ये कहते हुए हंगामा कर दिया कि शांति से बैठने से काम नहीं चलेगा। सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करना होगा तब जाकर शासन-प्रशासन की नींद टूटेगी। वहीं बाकी लोग शांति से अपनी मांग मनवाने के पक्ष में दिखाई दिए। एक प्रदर्शन में अलग-अलग विचारधारा के लोगों के होने के चलते एससीईआरटी परिसर में हंगामें की स्थिति बन गयी।
जिसके बाद पहले से ही मौके पर तैनात पुलिस व पीएसी के जवान एलर्ट हो गए। बात आगे बढ़ती उससे पहले ही प्रदर्शनकारियों के बीच मामला सुलझ गया। हालांकि इसके बाद दिन भर चलने वाले प्रदर्शन को दोपहर तीन बजे ही समाप्त कर दिया गया।
दूसरी ओर अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन के कान पर भी जूं नहीं रेंगी। समझा जा रहा है कि यही वजह थी कि बेसिक शिक्षा मंत्री और शासन स्तर के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे प्रदर्शनकारियों की बात सुनने एसीएम तक नहीं पहुंच सकी। वहीं इंस्पेक्टर महानगर विकास पांडेय और उनके साथ पहुंचे क्षेत्रिय चौकी इंचार्ज ने अभ्यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल से एसीएम पंचम से मोबाइल पर ही बात करा दी।

मान बहादुर ने बताया कि एसीएम पंचम ने बात करने पर आज समय नहीं होने का हवाला देते हुए कल मिलने की बात कही है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अभ्यर्थियों की मीटिंग शासन के अधिकारियों और बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ कराएंगी। वहीं मतभेद की बात पर उनका कहना था कि कुछ साथी आवेश में आ गए थे, जिन्हें बाद में मना लिया गया। हालांकि उन्होंने इस बात को माना कि जितने लोगों की प्रदेश भर से राजधानी पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी, उससे कम लोग प्रदर्शन में पहुंचें।
इंस्पेक्टर महानगर विकास पाण्डेय ने बताया कि मौके पर चार से पांच सौ प्रदर्शनकारी जुटे थे। जिनकी बात एसीएम पंचम से कराने के बाद प्रदर्शन को दोपहर में समाप्त करा दिया गया था।
प्रदर्शन करने वालों में रामकुमार पटेल, अरुण शामली, नीलेश शुक्ला, मयंक चतुर्वेदी, टीटू भदौरिया, मनोज भदौरिया, रवींद्र दादरी, रवि सक्सेना, रश्मि साहू, प्रीति पाल, अशोक वर्मा, डॉ. निलेश शुक्ला, वीरेंद्र पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।




















