किसानों की मौत पर MP के ग्रामीण विकास मंत्री के बिगड़े बोले, विधायक भी तो मरते है

किसानों की मौत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश में किसानों की मौत पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने विवादित बयान दिया है। भार्गव ने किसानों की मौत पर टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को कहा कि विधायक भी तो मरते हैं। घाटा होने पर बिजनेसमैन भी मरते हैं और यहां तक कि परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र भी तो खुदकुशी कर लेते हैं। मौत किसी के नियंत्रण में नहीं है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले यशोधरा राजे का विवादित बयान, कांग्रेस को वोट दिया तो नहीं मिलेगा उज्‍जवला का लाभ

उन्‍होंने पिछले चार सालों में 10 विधायकों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी भी मौत हो चुकी है, तो क्या मौत पर काबू पाया जा सकता है? क्या विधायक हमेशा जिंदा रहने वाले हैं? इसके बाद बात को संभालते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जान गंवाने वाले और खराब उत्पादन एवं कर्ज से जूझ रहे किसानों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी के विवादित बोल मदरसों ने पैदा किए हैं आतंकी

इस साल बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने भी राज्य के किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इससे कम-से-कम 984 गांव प्रभावित हुए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”