आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति के लिए एक महीने से निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में अनशन कर रहे बीएडी टीईटी- 2011 के अभ्यर्थियों ने अब योगी सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। शासन से लेकिर बेसिक शिक्षा अधिकारियों के सामने मिन्नतों के बाद भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर नियुक्ति की आस में अनशन कर रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। नौकरी के लिए किए जा रहे इस प्रदर्शन को ‘अस्मिता दिवस’ का नाम दिया गया है। जिसके लिए प्रदेश भर के जिलों से हजारों की संख्या में कल अभ्यर्थी एससीईआरटी परिसर में जुटकर अपनी मांग योगी सरकार से मनवाने के लिए जान लगाएंगे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि तमाम आश्वासनों के बाद भी उनकी समस्या पर अधिकारियों और शासन की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है। हर कोई गेंद दूसरे के पाले में डाल रहा है। इसी के चलते अनशन के 32 वें दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के हजारों अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर जुटकर अपनी मांग उठाएंगे।
यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्मेदारों को पड़ेगा सोचना
लंबे समय से बस हम लोगों को हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब इसे और नहीं बरदाशत किया जा सकता। शुक्रवार को शिक्षा विभाग और शासन के लोगों के साथ हम लोग मीटिंग की मांग के साथ ही सभी अंतरिम आदेशों के तहत नियुक्ति की बात भी जोर-शोर से उठाएंगे। हम लोग कई सालों से संघर्ष कर रहें है, लेकिन न्यायसंगत सुनवाई करने की जगह हम सब को बीच मझदार में छोड़ दिया गया है।
यहां तक की करीब दो महीना पहले बागपत जिले में स्थित एक शुगर मिल के कार्यक्रम में पहुंचे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जल्द ही खुशखबरी मिलने की बात बीएडी टीईटी अभ्यर्थियों से की थी, लेकिन उसके बाद भी अभी तक हल निकलना तो दूर की बात है उन लोगों को कोई डेट तक नहीं बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन
मान बहादुर सिंह ने आगे कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा शुक्रवार को योगी सरकार से बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को हां या नहीं में जवाब चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो शुक्रवार के बाद वह लोग आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। साथ ही प्रदेश भर के अभ्यर्थी शुक्रवार को अपनी लड़ाई को धार देने के लिए अन्य मुद्दों पर भी मंथन करेंगे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, भाजपा ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ाया
बता दें कि पिछले 31 दिनों से नियुक्ति को लेकर बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थी एससीईआरटी परिसर में उत्तर प्रदेश बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री, बेसिक शिक्षा सचिव व बेसिक शिक्षा निदेशक समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अपनी मांगों को रखते आ रहे है। इस दौरान उनको हर जगह से जल्द ही उनकी समस्या का निदान होने का भरोसा दिलाया जा रहा है। जिसके चलते अभ्यर्थियों में अधिकारियों व योगी सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें- मौलिक नियुक्ति की आस लगाएं प्रशिक्षु शिक्षकों ने अब राजधानी में शुरू किया प्रदर्शन
वहीं आज 31 वें दिन भी एससीईआरटी परिसर में बीएड टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान मान बहादुर सिंह, नीलेश शुक्ला, वीरेंद्र पाल सिंह, शशांक शेखर अवस्थी, उदय प्रताप, रमेश चंद्र, योगेश कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नोट- ऐसी ही न्यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करें। आप ट्वीटर पर भी हमें फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें।