नवनीत सिकेरा नहीं अब ये महिला अफसर संभालेगी 1090 की कमान, 10 IPS अफसरों का हुआ तबादला

1090 की कमान
1090 की पॉवर एंजेल। (फाइल-फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। योगी सरकार ने आज दस आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादलों की लिस्‍ट में लंबे समय से 1090 (महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ) के प्रभारी रहे आइजी नवनीत सिकेरा का भी नाम है। सरकार ने नवनीत सिकेरा को 1090 से हटाकर भवन एवं कल्याण, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद का आईजी बनाया गया है। जबकि महिलाओं और युवतियों को राहत देने वाली महत्‍वपूर्ण हेल्‍प लाइन 1090 की जिम्‍मेदारी अपराध अनुसंधान विभाग की एडीजी अंजू गुप्‍ता को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

https://twitter.com/akhileshyadav60/status/967243793467506688

समझा जा रहा है कि हाल के दिनों में लगातार 1090 पर राहत नहीं मिलने की शिकायत के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए विरोधी दलों के हमले झेल रही योगी सरकार ने इस बार एक वरिष्‍ठ महिला आइपीएस अफसर के हाथों में 1090 की कमान सौंपी है।

अंजू गुप्‍ता के बारे में बताते चलें कि अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराए जाने के समय वह अयोध्‍या में बतौर एसपीसिटी तैनात थी। बाद में उन्‍होंने एक विशेष अदालत में लाल कृष्‍ण आडवाड़ी के खिलाफ गवाही भी दी थी। इस दौरान अंजू गुप्‍ता काफी चर्चा में आईं थी।

इसके अलावा योगी सरकार ने आठ अन्‍य आइपीएस अफसरों का बुधवार को ट्रांसफर किया है।

नीचे देखें पूरी लिस्‍ट-

1090

यह भी पढ़ें- 29 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 12 जिले के कप्‍तान बदले, देखें लिस्‍ट