आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा की सीटों पर हो रहे मतदान के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों व गठबंधन करने वाली पार्टियों से एक साथ निकलने और इतिहास बदलने बनाने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें- वोटिंग की गती धीमी, गोरखपुर में योगी और फूलपुर में केशव मौर्या ने किया मतदान
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है। इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।”
यह भी पढ़ें- सपा ने की फूलपुर-गोरखपुर सीट के प्रत्याशियों की घोषणा, इन पार्टियों ने दिया समर्थन
गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा के साथ ही अन्य राजनैतिक पार्टियों के साथ मिलकर मैदान में उतरी है। यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव में सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा फूलपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की भी स्थिति अच्छी होने की बात कही जा रही है।
आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी. सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताक़त है. इसके नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे. pic.twitter.com/utFTOmYMUX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2018
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव में और मजबूत हुई सपा, अब इस पार्टी ने भी दिया समर्थन