विशेष बजड़ें से नौका विहार कर मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को कराया काशी से रू-ब-रू

नौकाविहार
फ्रांस के राष्ट्रपति को काशी से रू-ब-रू करते मोदी।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैनुएल मैक्रों के साथ अपने संस‍दीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी अपने मेहमान को काशी की सुंदरता और उसके मूल्‍यों से रू-ब-रू कराने के लिए अस्सी घाट से विशेष बजड़े पर नौका विहार के लिए निकले।

दोनों नेता बोट से नौका विहार करते हुए दशाश्‍वमेध घाट पहुंचे। इसी के साथ अतिथि देवो भव: परंपरा का पालन करने वाली काशी अपनी वैभवशाली सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत के साथ गंगा घाटों पर सत्कार उत्सव की साक्षी बनी। घाटों पर बने महलों, सीढ़ियां और गंगा की लहरों समेत रेती भी अतिथियों के इस आगमन पर सजी हुई है।

यह भी पढ़ें- काशी में रोड शो के बाद गरजे मोदी, कहा देश के लुटेरों को नहीं छोड़ूंगा

साथ ही काशी के घाट पर उत्साह का अलग ही रंग दिख रहा है। वहीं वाराणसी के हस्तकला संकुल पहुंचे विदेशी मेहमान के साथ पीएम मोदी तबले की थाप पर शहनाई की मंगल ध्वनि से उनका स्वागत हुआ।

मिर्जापुर में सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का हुआ लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आज मिर्जापुर जिले में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने बटन दबाकर 75 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। यह सोलर प्लांट मिर्जापुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर छानबे ब्लाक के दादर कला गांव में बना है।

यह भी पढ़ें- काशी को समझने पहुंचे अमेरिकी नोबेल विजेता जोआचिम फ्रैंक, BHU में देंगे व्‍याख्‍यान

इस दौरान मैक्रों और उनकी पत्‍नी ब्रिगिट की प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की। इससे पहले पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष आज वाराणसी पहुंचे, जहां वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सबसे पहले पीएम मोदी का विमान उतरा। पीएम के स्वागत के लिए राज्‍यपाल राम नाईक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे मोदी, मनमोहन सिंह व राहुल गांधी पर बोला हमला