आरयू वेब टीम।
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का शव पूरे राजकीय सम्मान के साथ चेन्नई के मरीन बीच पर आज शाम दफनाया गया। पास में ही जयललिता के मार्गदर्शक मुरूथुर गोपालन रामचंद्रन(एमजीआर) की समाधि भी है।
अम्मा के अंतिम संस्कार के समय बीच पर उनके लाखों समर्थक मौजूद रहे। पूर्व सीएम की बेहद करीबी माने जाने वाली शशिकला ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाई।
अंतिम संस्कार में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, तमिलनाडू के नवनियुक्त सीएम पनीरसेल्वम, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा समेत तमाम नेताओं और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले चेन्नई स्थित राजाजी हॉल पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सुपरस्टार रजनीकांत समेत देश भर की विभिन्न पार्टियों के नेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने जयललिता को श्राद्धांजलि दी।
इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर, तमिल स्टार ममूटी, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों हस्तियों ने अम्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें याद किया।