आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों में हिजबुल का कमांडर अशरफ मौलवी शामिल हो सकता है। हांलाकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। आतंकियों के पास से सेना ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार शाम को अनंतनाग के दूरू इलाके के शिस्त्रागाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसके बाद अभियान रात भर के लिए रोक दिया गया।
अधिकारी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ शनिवार सुबह फिर से शुरू हुई। जिसमें सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए की पहचान और उसके संबद्ध संगठन का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत, दो घायल
वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने मीडिया को बताया कि, अनंतनाग जिले के डूरू के शिशतरगाम पुलिस थाने के इलाके में हुई मुठभेड़ में दो एके 47, पिस्तौल, ग्रेनेड और हथियार समेत गोला-बारूद के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर