आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाया जाए। कृषि मंत्री आज विधान भवन स्थित कार्यालय में कृषि विभाग एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल पर किसानों को मिलेगा अधिकतम मुआवजा: महेंद्र पाण्डेय
उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों के अधिकारियों द्वारा किसानों को उनकी देय क्षतिपूर्ति समय से नहीं दी जाती है, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सूर्य प्रताप बोले कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र ऋणी कृषकों की भागीदारी न सिर्फ सुनिश्चित की जाए बल्कि गैर ऋणी किसानों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति भी तैयार की जाए।
यह भी पढ़ें- मनमानी पर कृषि मंत्री का हंटर, दो उप निदेशकों समेत छह अधिकारियों को किया निलंबित
वहीं कृषि मंत्री ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय, ब्लाक तथा तहसील कार्यालयों पर फसल बीमा योजना से संबंधित होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाय तथा बैंक कार्यालयों पर वाल राइटिंग, पंफ्लेट के माध्यम से योजना का प्रचार करें।
किसानों की जागरूकता के लिए लगाएं जाएं शिविर
साथ ही इसके प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाएं जाएं, जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को इसका फायदा मिल सकें। वहीं कृषि मंत्री ने सरकारी पोर्टल को प्रभावी रूप से संचालित कर कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक सोराज सिंह सहित बीमा कंपनियों के अधिकारियों समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- किसानों को सही समय पर मिले खाद-पानी तो होगी आय दोगुनी: योगी