आरयू संवाददाता,
लखनऊ/अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज दूसरी बार राहुल गांधी अमेठी पहुंचे। राहुल अमेठी-रायबरेली अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राजबब्बर और प्रमोद तिवारी ने राहुल का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें अपनी ही पार्टी का विरोध भी देखने को मिला।
सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी में दलालों को संरक्षण देने के आरोप के साथ ही विरोध करते हुए राहुल को घेरा। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से पैसे लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाते हुए अन्य अनियमित्ताओं की भी शिकायत की। वहीं राहुल ने सबकी बात सुनकर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और फिर अमेठी रवाना हो गए।
जमीन पर बैठ राहुल ने लोगों का सुनी समस्या
अमेठी पहुंचे राहुल गांधी पाली गांव गए, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर वहीं शुकुल बाजार के साधार मऊ गांव पहुंचे राहुल गांधी ने चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ली और गांव में घूम-घूमकर लोगों का हाल चाल भी जाना। बड़े ही सादे ठंग से राहुल ने वे लोगों से मिले कभी किसी के कंधे पर हाथ रखकर दोस्त की तरह उसकी शिकायत सुनते भी नजर आए, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनके दर्द को सुना और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
यह भी पढ़ें- राहुल का तंज, आधार, चुनाव, CBSE पेपर, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है
वहीं 18 अप्रैल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस दौरे में शामिल होंगी। दोनों जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरे पर राहुल गांधी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- राजघाट पर कांग्रेस का प्रदर्शन और राहुल का अनशन, दलितों पर अत्याचार के उठाए मुद्दे
वहीं एयरपोर्ट पर राजबब्बर और प्रमोद तिवारी के अलावा राहुल गांधी का स्वागत करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, अन्नू टण्डन, संतोष सिंह, एपी गौतम, पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, रंजीत सिंह जूदेव, राजबहादुर, मुईद अहमद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक भोला पाण्डेय, सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ल, अखिलेश प्रताप सिंह, के अलावा अनुसुइया शर्मा, अशोक सिंह इण्टक, आरए प्रसाद, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र मदान, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, ओंकारनाथ सिंह, एसके दरबारी, प्रमोद सिंह, आयाज खान अच्छू, आरपी सिंह, शिव पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, प्रमोद पाण्डेय समेत कांग्रेस के तमाम नेता उपस्थित रहें।
राहुल जी का लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत। कर्नाटक में सघन चुनाव प्रचार से समय निकालकर राहुल जी अमेठी के दौरे पर हैं pic.twitter.com/iQkAu8zI5J
— Raj Babbar (@RajBabbar23) April 16, 2018