आरयू वेब टीम।
कठुआ और उन्नाव गैंग रेप केस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुटीला तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को जरूरी मुद्दों पर ज्यादा बोलना चाहिए। साथ ही कि पीएम मोदी को वही सलाह अपनानी चाहिए, जो किसी दौर में वे मुझे देते थे।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि पीएम ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी मुझे लगता है कि पीएम को खुद भी उस सलाह पर अमल करना चाहिए जो वो मुझे दिया करते थे। मीडिया से मुझे पता लगा था कि वह मेरे कम बोलने पर वह मेरी आलोचना करते थे।
यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: HC ने पीड़िता की पहचान जाहिर करने पर मीडिया हाउसों को भेजा नोटिस
पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जरूरी मुद्दों पर मोदी की चुप्पी से लोगों में किसी भी अपराध करके बच निकलने का विश्वास मजबूत हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि प्रशासन में मौजूद लोगों को समय पर बोलना चाहिए।
मालूम हो की कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसी सनसनीखेज घटना के कई दिनों के बाद पीएम ने बीते शुक्रवार को कहा पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है, वो सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती। एक राष्ट्र और एक समाज के नाते हम सभी शर्मिंदा हैं। मैं देशवासियों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और हमारी बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा।
वहीं पीएम के इस बयान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम से चुप्पी तोड़ने की अपील करते हुए कहा था कि पूरा देश उनके बोलने का इंतजार कर रहा है।