आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रॉयल पैलेस भारी गोलाबारी होने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा जोन में एक ड्रोन घुस गया, जिसे रॉयल पैलेस में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया।
पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सऊदी अरब के सुरक्षा कर्मियों ने रॉयल पैलेस के पास उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया है। रॉयल पैलेस परिसर पर गोलीबारी की यह घटना शनिवार शाम 07:50 बजे की है। सऊदी अरब की सरकारी सऊदी न्यूज एजेंसी (SPA) के मुताबिक रॉयल पैलेस के पास एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया। सुरक्षा वाले इलाके के आसपास उड़ रहे इस ड्रोन को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। एक समाचार एजेंसी ने सऊदी अरब के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय सऊदी के किंग सलमान रॉयल पैलेस में मौजूद नहीं थे। संदिग्ध ड्रोन के उड़ने की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह उड़ रही हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सऊदी अरब में तख्तापलट का दावा किया जा रहा है।
वहीं एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी में सैन्य तख्तापलट जारी है। सऊदी की सेना लेफ्टिनेंट जनरल अल्लुकास नेपिल्स के नेतृत्व में सैन्य कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सऊदी के किंग सलमान को हटाने के लिए की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ISIS के संदिग्ध आतंकी को ATS ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
एक अन्य यूजर ने भी ट्वीट कर यहां तक कहा कि रियाद के रॉयल पैलेस में गोलीबारी की आवाज सुनी गई है। यह तख्तापलट की कोशिश है। किंग सलमान को एयरफोर्स बेस के पास सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इतना ही नहीं इस यूजर ने गोलीबारी का वीडियो भी शेयर किया है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- ONGC के पांच कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, चार शव बरामद