मोदी के मंत्री का विवादित बयान, कहा रेप की एक-दो घटनाओं पर नहीं बनाना चाहिए बात का बतंगड़

पॉक्सो एक्ट
मीडिया से बात करते संतोष गंगवार।

आरयू वेब टीम। 

पूरे देश में जहां बच्चियों के साथ हो रहे बलात्‍कार को लेकर आक्रोश है, वहीं दूसरी सत्‍ताधारी सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दे डाला। मोदी सरकार के केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने रेप केस पर बयान देते हुए मीडिया से कहा है कि इतने बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पॉक्‍सो एक्‍ट: केंद्र सरकार ने अध्‍यादेश को दी मंजूरी, अब रेप करने वाले को मिलेगी फांसी

मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को रेप मामले पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर कभी-कभी इन्हें रोका नहीं जा सकता है। सरकार सक्रिय है सब जगह, कार्रवाई कर रही है। इतने बड़े देश में एक-दो घटनाएं हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पॉक्‍सो एक्‍ट: केंद्र कैबिनेट के अध्‍यादेश पर राष्‍ट्रपति ने लगाई मुहर

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब उन्नाव और कठुआ में पिछले दिनों हुई रेप की घटनाओं के बाद ऐसे आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में सरकार ने पॉक्सो एक्ट में संशोधन का अध्यादेश लाने का फैसला ‌किया। जिसमें केंद्र सरकार ने 12 साल तक की बच्ची से रेप पर फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें- पॉक्सो एक्‍ट संशोधन की प्रक्रिया शुरू, अब 12 साल की बच्‍ची से रेप पर मिलेगी सजा-ए-मौत