आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कुशीनगर जिले में गुरुवार की सुबह हुए हादसे में 13 मासूमों की दर्दनाक मौत और घायल छात्रों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे पर अफसोस जताने के साथ ही मोदी और योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं।
हादसे के बाद बसपा अध्यक्ष ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि बिना फाटक वाली क्रासिंग पर लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पर मासूमों समेत आम जनता के जान गंवाने के बाद भी मोदी और योगी सरकार की इस मामले में आंख नहीं खुल रही है। ऐसी सरकारी उदासीनता बड़ी चिंता की बात है।
हादसे के बाद योगी सरकार ओर रेल मंत्रालय की ओर से मुआवजे की घोषणा पर भी यूपी की पूर्व सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि से उन घरों की खुशियां कभी लौटायी जा सकती है, जिन घरों के चिराग इस हादसे में बुझ गए हैं। मायावती ने ये भी कहा कि लगातार होने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाओं को जिम्मेदार सरकार द्वारा हर कीमत पर रोका ही जाना चाहिए। इसी से आम जनता का भला होगा।